ट्रक की टक्कर से एक की मौत

accident

मेघा हाईवे-भौजलाई चौराहे के पास सोमवार को एक बाईक को ट्रक ने टक्कर मारी जिससे बाईक पर सवार एक जने की मौत हो गई दो जने घायल हो गए। घटना में बाईक पर सवार सुरेश स्वामी पुत्र दामोदार स्वामी निवासी आबसर की मौत हो गई। दो घायलो का राजकीय अस्पताल में ईलाज जारी है। घटना की सुचना पर सुजानगढ पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

1 COMMENT

  1. I am from Karachi – my uncle name late jsn mohammad tailor master (sujangarh)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here