शुक्रवार को एटीएस व एसओजी द्वारा जयपुर में गिरफ्तार किये गये फरार गैंगस्टर आनन्दपाल के दो गुर्गो को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुजानगढ़ लाया गया। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि सुजानगढ के नलिया बास निवासी विजय मांडिया व ईमरान खान पर सुजानगढ थाने में 28 सितम्बर 2014 को पंचायत समिति के सामने सीताराम चौधरी पर अधंाधुध फायरिंग करने का नामजद मामला दर्ज है। इस प्रकरण में दोनो आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे। शुक्रवार को एटीएस द्वारा जयपुर में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपियो की गिरफ्तारी की सुचना मिलने पर सुजानगढ पुलिस ने जयपुर से आरोपियों को लाकर सीताराम चौधरी फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है।
इसके बाद दोनो आरोपीयों को न्यायलय में पेश किया गया। जहां से न्यायलय ने दोनो आरोपियो को 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिये। फौजदार ने बताया कि विजय मांडिया पर सुजानगढ थाने में फिरौती मांगने का मामला भी दर्ज है। पुलिस के अनुसार दोनो आन्नदपाल के खास गुर्गे है । दोनो आरोपियो को एएसपी योगेन्द्र फौजदार के नेतृत्व में सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवती सिंह, राजलदेसर एसएचओ विक्रांत शर्मा सहित जयपुर से हथियारों से लैंस जवानों के साथ कड़ी सुरक्षा में सुजानगढ़ लाया गया ।