कस्बे के व्यवसायी बाबूलाल फूलफगर की पुत्रवधु श्रीमती पूजा धर्मपत्नी धमेन्द्र फूलफगर द्वारा सिंघानिया विश्वविद्यालय से युगीन समस्याओं के समाधान में भगवान महावीर के सिद्धान्तों की प्रासंगिकता एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य सम्पन्न किये जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा श्रीमती पूजा को पी.एच.डी. की डिग्री प्रदान की गई।
पूजा फूलफगर ने अपना शोध कार्य प्रो. सोहनराज तातेड़ पूर्व कुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय एवं पूर्व संयोजक जैन विश्वभारती शिक्षण संस्थान लाडनूं के कुशल निर्देशन में पूरा किया।