स्थानीय गोपालपुरा रोड़ चौधरी चरण सिंह नगर में कालका माता मन्दिर में प्रेत आत्मा का साया बताकर मन्दिर की महिला पुजारी व उसके पुत्र ने गर्म चिमटा दाग कर व लोहे के मुशल से पीट पीट कर किशनलाल प्रजापत(५०) को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। डीवाईएसपी हनुमान कविया से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के शिवबाडी के पास रहने वाले किशनलाल प्रजापत अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को सुबह ९:३० बजे गोपालपुरा रोड़ चौधरी चरण सिंह नगर में कालका माता मदिंर में बुजा करवाने के लिये गया था जंहा पर मदिंर की महिला पुजारी ने उनको कहा कि दोपहर बाद में माता की ज्योत लेने के बाद ईलाज किया जायेगा उसके बाद किशनलाल पर भूत प्रेत का साया बताकर किशनलाल के शरीर पर जगह-जगह लोहे के चीमटे को गर्म कर दागे व पीटा गया जिससे वह बेहोश हो गया।
जिसकी सुचना उसकी पत्नी ने फोन पर अपने घर में दी म्रतक का भाई दुलाराम ने अपने भतीजे गोविन्द को सुचना दी की तुम्हारे पापा को कालका माता मदिंर में पीट रहे है जब में वंहा पहुंचा तो वंहा पर मन्दिर की महिला पुजारी का पुत्र पवन कुमार गर्म चिमटा कर शरीर पर दाग रहा था व महिला पुजारी लीक्ष्मा वृद्ध व्यक्ति को पीट रही थी । मृतक का पुत्र अपने पिता किशनलाल को राजकीय अस्पताल लाये जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र गोविन्द प्रजापत की रिर्पोट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कालका माता मदिंर की महिला पुजारी लीक्ष्मा देवी जाट ठोलिया व उसके पुत्र पवन कुमार को हिरासत मेें लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद राजकीय अस्पताल में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी ।