सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया शराब के ठेके को हटाने के लिए क्योकि की शराब के ठेके के पास भोजलाई चौराहा पर कब्रिस्तान हैं तथा कब्रिस्तान के पास ही शमशान भूमि हैं शमशान के पास शिव मंदिर भी स्थित हैं । कब्रिस्तान ,शमशान भूमि और शिव मंदिर के पास शराब विक्रय करने का ठेका ठेकेदार मनोहारी देवी पत्नी भगवान राम जाट निवासी भीमसर की हैं । जिसका संचालन मांगीलाल कलाल निवासी सुजानगढ़ कर रहा हैं । कब्रिस्तान के पास दुकान बनाने पर हमने विरोध किया जिसके कारण कुछ ही दुरी पर वापिस शराब विक्रय करने के लिए दुकान का निर्माण कराया जा रहा हैं । शराब की दुकान खुलने से कब्रिस्तान ,शमशान भूमि और शिव मंदि में आने लोगो को परेशानी होगी और लोग शराब पीकर उत्पात मचाने की पूरी सम्भावना हैं । इस लिए शराब के विक्रय के लिए बन रही दुकानों को हटा कर कही दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाये । ज्ञापन देने के लिए कब्रिस्तान के सदर मुमताज खान नसवाण , एज़ाज़ खान नसवाण , महबूब खान , शाहिद खान , अजीज खान और भी सेंकडो लोग मौजूद थे ।