कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने जिला प्रमुख की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खडे करते हुए शैक्षणिक योग्यता का जनता के सामने स्पष्ट करे । पुजारी ने बताया पत्रकारो को बताया कि चूरू जिला प्रमुख पद रहते हुए शैक्षणिक योग्यता सम्बधी निजी जीवन का मामला नही है पंचायत राज में निर्वाचन से सम्बधित है । वर्तमान भाजपा सकार द्वारा पंचायत राज सस्थाओ में शैक्षणिक सम्बधित नियम लागु किया था ।
सरकार द्वारा पंचायतीराज के कई जन प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत होने पर कानून ी कार्यवाही की गई लेकिन चूरू जिला प्रमुख के उक्त प्रकरण की प्रशासन द्वारा आजतक कोई भी विभागीय कार्यवाही नही की गई । मिडिया में वर्तमान जिला प्रमुख द्वारा दिये गये बयान का जबाब देते हुए भंवरलाल पुजारी ने कहा कि कांग्रेस पाटी द्वारा पंचायतीराज चुनाव में सुजानगढ रतनगढ ,बीदासर में कांग्रेस पार्टी का प्रधान निर्वाचित हुए है ।