दोहरी रिपोर्ट पेश करने वाले एसआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग

sujangarh (2)

अतिक्रमण को लेकर दोहरी रिपोर्ट करने वाले सफाई निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर वार्ड नं. 33 निवासी साले मोहम्मद पुत्र जसू खां ने नगरपरिषद आयुक्त को पत्र सौंपकर की है। एसआई मुन्नालाल द्वारा सुगम समाधान में की गई शिकायत को निरस्त करने के लिए की गई रिपोर्ट की प्रति दो साल बाद मिलने का उल्लेख करते हुए साले मोहम्मद ने पत्र में बताया है कि वर्ष 1999 में नाली निर्माण किया गया था, पुरानी होने के कारण बार-बार सड़क निर्माण से नाली नीचे दब गई, जबकि बाजार में सड़क निर्माण से नाली नीचे क्यों नहीं दबती है।

पत्र में यासीन खां के घर से कुन्दनमल के घर तक बनने वाली नाली व सड़क नगरपरिषद द्वारा बनाने का जिक्र करते हुए सड़क व नाली को तोड़ कर गंदे पानी के बहाव के रास्ते को परिवर्तन करने को कानूनी अपराध बताते हुए साले मोहम्मद ने भ्रष्ट कर्मचारी पर रिश्वत लेकर दोषी व्यक्तियों को ही गवाह बनाकर निराधार रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है। पत्र में नाली व सड़क तोड़ने के दोषी व्यक्तियों तथा एसआई मुन्नालाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा अतिक्रमण हटाकर नाली व सड़क का दोबारा निर्माण करवाने की मांग पत्र में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here