डॉक्टर पर गलत पटा बाधंने का आरोप

Sujangarh

स्थानीय नयाबास के बीपीएल परिवार की एक वृद्ध महिला श्यामा दाधीच ने राजकीय चिकित्सालय के डाक्टर के खिलाफ परिवार दर्ज कराया है। प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय बगडिय़ा अस्पताल सुजानगढ़ में कार्यरत चिकित्सक डॉ. हैदर अली जैदी के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय, चिकित्सा विभाग, लोकायुक्त, भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो, महिला आयोग व पुलिस थाने में अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है।

परिवाद में श्यामा देवी ने आरोप लगाया है की उसकी एकमात्र विकलांग पुत्री राखी के दुर्घटना में चोटिल होने पर वह २ अप्रेल २०१६ को सुबह घायल को राजकीय अस्पताल लेकर आई। वंहा पर कार्यरत डाक्टर हैदर अली द्वारा बीपीएल परिवार की रोगी होने के बाद भी उसे सरकारी सुविधाएं मुहैया नही करवाने और एक हाथ पर पटटा बाँध कर एक हजार रूपये लेने का आरोप लगाया है। डाक्टर पर पिड़ीत की माँ ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी के पैर में फैक्चर हुआ था और डाक्टर ने हाथ पर पट्टा बांध दिया गया।

इनका कहना:- एक महिला श्यामा देवी की डॉक्टर हैदर अली के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। जिसकी जाँच के लिये दो चिकित्सको की टीम गठित की गई है। डाक्टर मधु जैन, डा. एस.एन माहिच को जाँच सौपी है। उनकी ईनक्वायरी रिर्पोट आने पर ही मामले का पता चलेगा।
डॉ. एन.के प्रधान पीएमओ राजकीय अस्पताल सुजानगढ़ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here