केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईज ड्युटी बढाने से खफा छापर के स्वर्णकार समाज के सैकडो लोगो ने भाजपा से दामन छोड कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है । कागं्रेस नेता पुसाराम गोदारा के नेतृत्व में सर्राफा बाजार से जुडे लोगो ने काग्रेंस की सदस्यता ग्रहण की है और केन्द्र सरकार के द्वारा एक्साईज ड्युटी के जरिये इन्सपेक्टर राज लागू करने का विरोध किया है ।स्वर्णकार समाज के लोागो ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नाम काग्रेंस नेता पुसाराम गोदारा को एक पत्र देकर सम्पूर्ण सर्राफा समुदाय द्वारा भाजपा छोड़कर काग्रेंस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मदनलाल बामलवा ने बताया कि सन्तोष कुमार, राजकुमार, विकास सोनी, जुगल सोनी, मांगीलाल सोनी, मोहनलाल, ओमप्रकाश, संदिप सोनी, घीसालाल, श्याम सुन्द्रर,अशोक कुमार, राजकुमार, राकेश, मुकेश सहित स्वर्णकार समाज के लोग कांग्रेस में शामिल हुए सर्राफा व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए काग्रेस नेता पुसाराम गोदारा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पार्टी पुजीपंतियो की पार्टी है। भाजपा सरकार सर्राफा व्यवसायियो पर काला कानून लगाकर उनका धंधे चौपट करने जा रही है। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वर्णकार समाज के इस सर्घंष में शामिल है और कांग्रेस पार्टी आपके हर दुख सुख में साथ रह कर आगे खडी रहेगी और केन्द्र सरकार से मांग की एक्साईज डुयटी को वापिस लेकर राहत पहुचाने की अपिल की है ।
राज्यव्यापी बंद के दौरान छापर कस्बा बंद रहा । स्वर्णकार समाज ने जुलुस निकाल कर केन्द्र सरकार को विरोध प्रकट किया । इसी प्रकार सुजानगढ कस्बा भी एक्साईज डुयटी में कि गई बढोतरी के विरोध में सुजानगढ कस्बे के प्रतिष्ठान बंद रहे । सर्राफा व्यापारियो ने एसडीएम अजय आर्य को वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन देकर बढाई गई एक्ससाईज ड्यूटी को वापस लेने की मांग की। कस्बे की गांधी चौक, घंटाघर,स्टेशन रोड़ सहित मुख्य बाजार की दुकाने बंद रख कर स्वर्णकार समाज के बंद के आव्हान को सफल बनाया । स्वर्णकार व कारिगरो ने एक प्रतिशत एक्साइ्रज डुयटी बढाने के विरोध में अपनी अपनी दुकाने बंद रख कर हडताल में शामिल होकर एक्साईज डुयटी को वापिस नेले की मांग की है । सोमवार को काग्रेंस नेता दाऊद काजी के नेतृत्व में सर्राफा बाजार से जुडे व्यापारियो धरने पर बैठ कर केन्द्र सरकार से एक्साईज डुयटी को वापस लने की मांग की ।