केन्द्र सरकार द्वारा आभूषणों पर लगाई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सुजानगढ़ सर्राफा एसोसिऐशन द्वारा आज सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है। एसोशियसन के अध्यक्ष मुरली मनोहर कठातला ने बताया कि सुजानगढ़ बंद को कस्बे के सुजानगढ़ व्यापार मण्डल, किराणा व्यापार मण्डल, कपड़ा व्यापार मण्डल, सब्जी मण्डी व्यापार मण्डल, फुटवीयर व्यापार मण्डल, मणिहारी व्यापार मण्डल, किराणा एवं खाद्य व्यापार मण्डल, रेडीमेन्ट गारमेन्ट व्यापार मण्डल, भौजलाई चौराहा व्यापार मण्डल, सुजानगढ़ व्यापार संघ, संयुक्त व्यापार संघ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बस स्टैण्ड जागृति मंच, जैन व्यापार मण्डल सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने अपना सहयोग व समर्थन दिया है।