आजाद हिन्द फौज के प्रणेता नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के प्रपोत्र नमो सेना इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ बोस शुक्रवार को सुजानगढ़ आयेंगे। नमो सेना इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष खुडिया ने बताया कि 8 अप्रेल को नव वर्ष के उपलक्ष में सुजानगढ़ में होने वाली विराट हिन्दू शक्ति संगम एवं समरसता रैली में भाग लेंगे। खुडिया ने बताया कि सोमनाथ बोस का कस्बे के जेबी रोड़ स्थित किसान छात्रावास के सामने भव्य स्वागत किया जायेगा। यहां मंच बनाकर रैली पर गुलाबों की पुष्पवर्षा की जायेगी। रैली के स्वागत की तैयारियां परवान पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाने वाले सोमनाथ बोस के सुजानगढ़ आगमन को लेकर आम जनता में काफी उत्साह है। रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।