नसबन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं संस्थानों का सम्मान

Sterilization

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक चरणसिंह मंचासीन थे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक चौधरी, कार्यक्रम प्रबन्धक संजय कुमार ने साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में डा. राजेश गुप्ता बीदासर, डा. महेन्द्र गंगावत सालासर, डा. अजयकुमार ढ़ाका साण्डवा, डा. नीरज सक्सेना छापर, डा. सुन्दरलाल बिश्नोई कानूता का स्वागत सहायक लेखाधिकारी सीताराम शर्मा, वरिष्ठ लिपिक प्रमेन्द्र कुमार, कालीचरण, कनिष्ठ लिपिक कल्याणसिंह, हनुमानाराम, बीएनओ रमेशसिंह, प्रकाश पारीक, कमलेश चौधरी द्वारा किया गया।

समारोह में वर्ष 2015-16 में नसबन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बबीता शेखावत प्रथम, कमलेश कुमारी द्वितीय, शशिप्रभा मेघवाल को तृतीय पुरूस्कार तथा करणीसिंह, रमेश प्रजापत, थ्रसियम्मा पी.वी., कृष्णादेवी, लक्ष्मीदेवी, सुमन चौहान, कनकम्मा एम.आर. और सतवीर कौर को व्यक्तिगत उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नसबन्दी के क्षेत्र में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले सेक्टर, सर्वाधिक उपलब्धि हासिल करने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों, सर्वाधिक संस्थागत प्रसव वाले संस्थानों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डा. राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, दीपचन्द तथा सालम्मा चाको का विशेष अभिनन्दन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here