वार्षिक परीक्षा के पश्चात शनिवार को शहर के विद्यालयों में विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम वितरित किया। श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश शर्मा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। संचालन श्यामसुन्दर जोशी ने किया।
विद्या भारती द्वारा संचालित रामागोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें शंकरलाल गोयनका, विजयपाल श्योराण, मांगीलाल स्वामी मंचासीन थे। प्रधानाचार्य अमित मून्दड़ा ने अतिथियों का परिचय करवाया। अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। संचालन मोहित मून्दड़ा ने किया।