पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढाका का निधन

Ramdev dhaka

पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढाका का निधन गत रात्री को जयपुर में हो गया । ढाका के निधन के समाचार मिलते ही चुरू जिले में शोक की लहर दौड गई । ढाका का अन्तिम संस्कार गांव शोभासर में सोमवार को किया गया । अन्तेष्टी में सैकडो लोग ने शिरकत कर श्रंद्धाजली दी ।

विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, काग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, काग्रेंस नेता पुसाराम गोदारा, प्रधान गणेश ढाका, सभापति सुजानगढ़ सिकन्दर अली खिलजी,रतनगढ़ प्रधान गिरधारी बागंडवा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, उपप्रधान दिवान सिंह भानीसरिया, सरंपच महेन्द्र डूकिया, सुरेन्द्र राव, लक्ष्मीनारायण्रा स्वामी सहित अनेक राजनेताओ ने रामदेव ढाका के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here