
कस्बे के बाड़ी बास मेें पाइप लाईन ठीक करवाने की मांग को लेकर मौहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राजेश सुन्दरिया के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नं. 14 स्थित केशरीमल लोढ़ा मार्ग से डा. मन्नालाल बैद के घर तक करीब 6 माह पूर्व पानी की पाईप लाईन डाली गई थी। यह पाईप लाईन सड़क से मात्र एक फुट नीचे डालने से आये दिन लिकेज होती रहती है।
शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी द्वारा यह कहा जाता है कि पाईप लाईन डाली उस समय वार्डवासी कहां चले गये थे? ज्ञापन में पूरी पाईप लाईन को ठीक करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में शंकर स्वामी, बसन्त बोरड़, मदन सोनी, विकास जैन, सुरेश अरोड़ा, राजेन्द्र सिरोहिया, अशोक सोनी, हनुमानसिंह, प्रेम नाई,बबलू बंगाली सहित अनेक लोग शामिल थे।