राजकीय पूनमचन्द बगडिय़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जाने वाले हीरक जयन्ति समारोह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष भामाशाह प्रतिनिधि पवन तोदी एवं सचिव प्रधानाचार्य लादूराम झूरिया को बनाया गया। समिति आगामी सितम्बर माह में हीरक जयन्ति पर आयोजित होने वाले साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करवाये जाने पर विचार विमर्श कर कार्यक्रमों को मूर्तरूप प्रदान करेगी।
बैठक में एसडीएमसी सदस्य विजयसिंह बोरड़, पवन चितलांगिया, यशोदा माटोलिया, गोपालकृष्ण प्रजापत, गिरधारी बुगालिया, प्रकाशचन्द सोनी, घनश्यामनाथ कच्छावा, रामप्रसाद शर्मा, राजकुमार शर्मा, विजयकुमार ढ़ेनवाल सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। संचालन बलदेव ढ़ाका ने किया।