पंचायत राज को मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार कृत संकल्पित – राहूल कस्वां

MP Rahul Kaswan (2)

चूरू सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार पंचायत राज को मजबूत बनाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष एक करोड रूपये देने का निर्णय लिया जिससे गांवो का समग ्रविकास हो सके । कस्वा सोमवार को ग्राम कोलासर में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये । उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा है कि गांवो समग्र विकास होने पर देश उन्नति की अग्रसर होगा इस लिये गावो के उत्थान के लिये सरपंचो को आत्मनिर्भर बना कर छोटे छोटे कार्याे के लिये किसी महकमे में चक्कर नही लगाने पडे गांव की छोटी बडी समस्याओ के लिये ग्राम पंचायत में प्रस्ताव लेकर गांव की समस्यो का हल किया जा सकता है । जनसुनवाई के तहत सोमवार को विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का अधिकाधिक लाभ ग्रामीणा उठाये जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि सरकार की योजनाओ के बारे में ग्रामीणो को बताये ताकि योजनाओ का लाभ दिलाया जा सके। ग्राम कोलासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणो ने विधायक को बताया कि ग्राम कोलासर से भीमसर को सड़क से जोडा जावे ताकि नो गांवो का सर्म्पक सड़क हो सके । गांव में पानी की समस्या की और ध्यानाष््िर्रात करवाते ग्रामीणो ने बताया कि पानी की समस्या से परेशान है ।

जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता ने 15 दिनो में पानी की आर्पित की जायेगी लेकिन गांव में अवैद्य कनेक्षन अधिक है उन्हे हटाने में ग्रामीण मदद करे ताकि पानी समस्या से निजात मिल सके । सरपंच सावरमल राजपुरोहित ने स्कूल मे एक कमरा मय हॉल बनाने की मांग की जिस पर सासद राहुल कस्वा ने अपने कोटे बनाने की घोषणा की । ग्रामीणो ने 11 हजार केवी लाईन घरो के घतो के ऊपर से गुजर रही उसे बदलाने की मांग। जिस पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने इस्टेमेन्टट बनाने केलिये विद्युत विभाग केसहायक अभियन्ता को निर्देशित करते विधायक कोष लाईन को बदलने की धोषणा की । नरेगा का कार्य शुरू नही होने पर ग्रामीणो ने रोष व्यक्त करते कहा कि दो वर्षे से महानरेगा के कार्य नही चल रहे जिससे ग्रमीणो को मजदूरी के लिये बाहर जाना पड रहा है । विधायक ने विकास अधिकारी से जानकारी लेकर आगामी 18अप्रैल से 200 श्रमिक नरेगा मस्टोल गांव पहुचना चाहिए । इससे पूर्व में ग्राम मलसीसर में पानी की समस्या सामने आई । सांसद व विधायक का सरपंच सावरमल राजपुरोहित ,पंच नारायाण राम ,चेतनराम ,पूर्णसिंह मोहनलाल तेतरवाल जगमाल तेतरवाल ,रामचंद्र राजपुरोहित ,धन्नाराम सहित अनेक ग्रामीणो ने माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया । सासद एवं विधायक के दौरे के साथभाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड , देहात भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह ,नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ,सरपंच महेन्द्र ढुकिया ,कृषि उपज मंडी सदस्य जगदीश सेवदा जिला परिषद सदस्य श्रीलाल मेघवाल ,रतनलाल ढाका सडू सरपंच मनोज ढाका सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता थे । ग्राम बोबासर ,हेमासर ,लालपुरा चारिया ,भागीवाद गुडावडी सहित एक दर्जन गांवो का दौरा कर अभाव अभियोग सुने । दौरे के दौरान विभिन्न महकमो के अधिकारी साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here