सांसद ने निर्माण कार्यों के उद्घाटन के साथ की जनसुनवाई

MP Rahul Kaswan

चूरू जिला सांसद राहुल कस्वां ने रविवार को राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत नव निर्मित तीन कमरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक खेमाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी महावीर पूनिया, रमसा के गोविंदसिंह, भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रहलाद जाखड़, नवरतन पुरोहित, बुद्धिप्रकाश सोनी, अंजनी कुमार रांकावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय चौहान सहित अनेक भााजपा कार्यकर्ता व शाला स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि सरकार उन्नत शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। उसके बाद जन प्रतिनिधियों ने अनेक गांवो में जाकर जन सुनवाई की। गांवो के दौरे के दौरान सांसद राहुल कस्वा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने पंचायत राज को सशक्त बनाने के लिये सरपचो को फ्रिहेड किया है प्रत्येक ग्राम पंचायत को अस्सी लाख रूपये केन्द्र एवं राजस्थान सरकार ने भेज है और सरपंच को दस लाख रूपयो के विकास कार्य अपने विवेक से करवाने का अधिकार दिये है । गांव का विकास होने पर देश मजबूत होगा । केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओ का जिक्र किया ।

विधायक खेमाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की। गांव ठरडा में पूर्णसिंह ने सांसद को बताया कि विद्युत लाईन घरो के ऊपर से गुजरने से हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है, इस लिये विद्युत लाईन को हटाने की मांग की। जिस पर सांसद राहुल कस्वा ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को तकमीना बना कर कार्यवाही करने केा कहा। ग्राम मीगणा के सम्पतसिंह द्वारा गांव पेयजल संकट की गम्भीर समस्या के बारे में बताने पर विधायक खेमाराम ने जलदाय विभाग के अधिकारी को टैंकर से पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिये। आपणी योजना के द्वारा पाईप लाईन डालते समय सडक को क्षतिग्रस्त करने को लेकर ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है जिस पर सांसद ने आपणी योजना के अधिकारी से पूछा क्या बात है ठेकेदार ने सड़क ठीक क्यों नही कर रहा है, क्या ग्रामीण एक माह तक इन्तजार करते रहे। जिसका जबाब देते आपणी योजना के सहायक अभियन्ता कन्हैयालाल ने ठेकदार से शीघ्र ही सडक का निर्माण करवाने और भविष्य में ठेकदार को सडक को तोडते समय तुरन्त सड़क का निर्माण करने के लिए पाबन्द करने का को कहा। उसके बाद ग्राम लोढसर में राजकीय उच्च माघ्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने के लिये पर्याप्त भवन नही है जिसके कारण बच्चो को गर्मी एवं सर्दी में बाहर ही बैठना पड रहा है। विक्रमसिंह बुरडक ने लोढसर क्रेशर के कारण प्रदुषण फैलने तथा अवैघ शराब की दुकानों की शिकायत करते हुए शराब की अवैद्य दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौॅपा। जिस पर सरपंच सरिता, पंचायत समिति सदस्य सुरेश के हस्ताक्षर थे।

ग्राम धां में पूर्व सरपंच जगदीश ढ़िढ़ारिया, दुर्गादान चारण, चुन्नीलाल, सांवरमल शर्मा एवं ग्रामीणो ने जनसुनवाई दौरान गांव में टंकी की दुर्दशा एवं पानी समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि दो मोहल्लों में पानी नही पंहूच रहा है। जिस सांसद राहुल कस्वा के पुछने पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता ने एक पखवाड़े में पानी की आपूर्ति करवाने आश्वासन दिया। इससे पूर्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत बने तीन कमरों को लोकार्पण किया। इससे पूर्व सांसद राहूल कस्वां एवं विधायक खेमाराम मेघवाल ने जाजोदिया स्कूल में रमसा के तहत नवनिर्मित कमरों, ठरड़ा कस्तूरबा स्कूल में एक कमरे, लोढ़सर में गौरव पथ, धां में इन्टरलॉैक सड़क, खदाया में आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमसर में तीन कमरों, सालासर-नौरंगसर सड़क का लोकार्पण किया। गांव लोढसर एवं धां में नव निर्मित सड़कों का उदघाटन किया। सांसद एवं विधायक का ग्राम लोढसर व धां में पूर्व सरपंच जगदीश ढिढारिया, भंवरलाल गैण, नौरंग लाल सीलू ,जगदीश कस्वा, भगवानाराम, जीवणराम नेहरा, रामनिवास घोटिया, पूर्णसिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सांसद राहुल कस्वा, विधायक खेमाराम मेघवाल के दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के प्रथम दिन रविवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक के साथ विकास अधिकारी सुखदेवाराम, जिला परिषद सदस्य श्रीलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, देहात अध्यक्ष महावीर सिंह, शहर अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड, सुभाष ढाका, रामप्रताप बिडासरा, सडू सरपंच मनोज ढाका, गुडावडी सरपंच महेन्द्र ढुकिया, मलसीसर सरपंच सांवरमल राजपुरोहित, जगदीश सेवदा, मांगीलाल पुजारी, कुम्भाराम ढुकिया, हितेश जाखड सहित अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here