कुंवारा बालम के गानों की सी.डी. का विमोचन आज

kuwara balam

धर्मराज फिल्मस, जयपुर एवं ईनाणियां एण्ड सन्स द्वारा राजस्थानी भाषा में अपनी पहली फिल्म कुंवारो – बालम का शुभारम्भ आज गुरूवार को दाधीच समिति में किया जायेगा। मदनलाल ईनाणियां ने बताया कि विनोद सैन व शंकर माहेश्वरी के निर्देशन में बनने वाली इस राजस्थानी फिल्म के निर्माता अशोक कुमार ईनाणियां व विनोद कुमार ईनाणियां है। ईनाणियां ने बताया कि राजस्थानी भाषा में हास्यप्रद, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजन से भरपूर फिल्म कुंवारा बालम के गानों की सी.डी. का विमोचन भी कार्यक्रम में किया जायेगा। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर के कलाकार भी अभिनय करेंगे। फिल्म की शुटिंग मई में शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here