
कृषि उपज मण्डी के पास स्थित जीण माता मन्दिर में राम कथा का शुभारम्भ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर से रवाना हुई कलश यात्रा में महिलायें सिर पर मंगल कलश धारण कर हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में जीण माता मन्दिर के पुजारी राजकुमार प्रजापत सपत्निक कथा को शीश पर धारण कर आगे चल रहे थे। कथा वाचक पुजारी रघुवीर हरितवाल बग्गी पर सवार थे। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पुजारी रघुवीर हरितवाल ने कहा कि राम को जानने से पहले हनुमान को पहचानने का प्रयास करें। गुरू महिमा का वर्णन करते हुए पुजारी ने जीवन में गुरू के महत्व को विस्तार से बताया।