कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

Kalash Yatra

कृषि उपज मण्डी के पास स्थित जीण माता मन्दिर में राम कथा का शुभारम्भ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर से रवाना हुई कलश यात्रा में महिलायें सिर पर मंगल कलश धारण कर हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में जीण माता मन्दिर के पुजारी राजकुमार प्रजापत सपत्निक कथा को शीश पर धारण कर आगे चल रहे थे। कथा वाचक पुजारी रघुवीर हरितवाल बग्गी पर सवार थे। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पुजारी रघुवीर हरितवाल ने कहा कि राम को जानने से पहले हनुमान को पहचानने का प्रयास करें। गुरू महिमा का वर्णन करते हुए पुजारी ने जीवन में गुरू के महत्व को विस्तार से बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here