अवधिज्ञानी मुनियों को चढ़ाये अर्ध्य

श्Jain

श्री दिगम्बर जैन नर्सियां में चल रहे 1008 ऋषि मण्डल महामण्डल विधान का कार्यक्रम आज सोमवार को हवन व जाप्य के द्वारा विसर्जन कर पूर्ण किया जायेगा। विधान के नौंवे दिन रविवार को मनसुखलाल, मोहनलाल, सोहनलाल व सुरेश बगड़ा सड़ूवाला परिवार द्वारा समाज के लोगों के साथ शांतिधारा व अभिषेक किया गया। देवशास्त्र व गुरू के नित्य पूजन के पश्चात ऋषि मण्डल महामण्डल विधान के अर्न्तगत अवधिज्ञानी मुनियों के अर्ध्य चढ़ायें गये। उसके बाद 24 तीर्थंकरों की 24 देवियों को अष्ट द्रव्यों सहित अर्ध्य समर्पण किये गये। भगवान शांतिनाथ के नाचते गाते हुए कार्यक्रम के इन्द्रगणों ने अर्ध्य चढ़ाये। तत्पश्चात भगवान शांतिनाथ का गर्भ कल्याण एवं जन्म कल्याण का मंचन किया गया। आचार्य दयासागर जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद अखिल भारतीय दिगम्बर जैन संरक्षिणी महासभा के दिल्ली से आये पदाधिकारियों का अशोक कुमार बिनायक्या द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

अहमदाबाद, मुम्बई, दिल्ली, डिमापुर से आये अतिथियों का समाज अध्यक्ष विमल पाटनी व मंत्री पारसमल बगड़ा ने स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुनील जैन सड़ूवाला ने बताया कि सोमवार को हवन-पूजा के पश्चात आचार्य दयासागर जी महाराज का 34 वां दीक्षा जयन्ति समारोह एवं पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम किया जायेगा। तत्पश्चात आचार्य दयासागर जी महाराज के सुजानगढ़ से लाडनूं, अजमेर के रास्ते अहमदाबाद विहार करने की सम्भावना है। कार्यक्रम में सम्पलाल सौगानी, लक्ष्मीपत सौगानी, मोहनलाल बगड़ा, गजराज सड़ूवाला, नीलम पाटनी किशनगढ़, शकुन्तला बगड़ा, अमित जैन, कमल छाबड़ा, डा. सरोज कुमार छाबड़ा, पवन छाबड़ा, नरेन्द्र बगड़ा सहित अनेक जैन धर्मावलम्बी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here