भाजपा जिला प्रवक्ता गणेश मंडावरिया ने नगरपरिषद सभापति व आयुक्त को एक ज्ञापन देकर वार्ड न. 40 में शौचालय के बाकी पड़े पैसों का भुगतान लाभार्थियों को किये जाने की मांग की है। मंडावरिया ने ज्ञापन में बताया है कि वार्ड न. 40 में कई गरीब लोगों के शौचालयों के फार्म भरे हुए थे, तीन चार माह का समय बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को शौचालय पेटे दी जाने वाली राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इसी प्रकार मंडावरिया ने स्टेशन रोड़ व ईदगाह मस्जिद के पास टूटी सड़क को सही करवाये जाने की मांग भी की है।