गुर्जर समाज ने दिया स्वर्णकारों को समर्थन

Gujjar community

केन्द्र सरकार द्वारा आभूषणों पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा एसोशियसन का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। गांधी चौक स्थित धरना स्थल पर छठे दिन रविवार को विद्याप्रकाश बागरेचा के नेतृत्व में प्रकाश मायछ, कन्हैयालाल मायछ, मनोज मायछ, मदनलाल भामा, राजेन्द्रप्रसाद भामा, गोपाल कठातला, सन्तोष मायछ क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने को सम्बोधित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष जीवणमल गुर्जर ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में गुर्जर समाज आपके साथ है।

रविवार को धरने पर स्वर्णकारों के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी निभाई एवं सरकार विरोधी नारे लगाये। धरने पर गोपाल जोड़ा, सुरजाराम भामा, शंकर अग्रोया, रामेश्वर भामा, भीखमचन्द सणखत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुकुल मिश्रा, अरविन्द सोनी, पार्षद मधु बागरेचा सहित अनेक स्वर्णकार बंधु धरने पर बैठे थे। अध्यक्ष मुरली मनोहर कठातला ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here