जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान

Gopalpura

निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा पंचायत के सूरवास गांव में जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत जिहातीय जोहड़ में बुधवार को सरंपच सविता राठी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियो व कर्मचारियों ने श्रमदान किया । सरंपच सविता राठी ने ग्रामिणो को श्रमदान का महत्व बताते हुये कहा कि ईमानदारी से किये कार्यो से प्रसन्न होकर बदली भी उक्त गंाव पर बरस जाती है।

अत: सभी कार्य निष्ठता के साथ कार्य करें। महिलाओं ने नरेगा के तहत किये कार्यो के मुल्याकंन को कम रखने से कम भूगतान की शिकायत की जिस पर सचिव रामान्नद फलवाडि़य़ा ने सही भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। श्रमदान करने के बाद सरंपच व जेईएन मुकेश ढाका ने जल स्वावलम्बन के तहत चल रहे कार्यो का तथा सूरवास की ढाणीयों में बन रहे हैण्ड पम्पों का अवलोकन किया। इस मौके पर ग्रामसेवक रामान्नद फलवाडिय़ा, जेईएन मुकेश ढ़ाका, जल स्वावलम्बन कमेटी सचिव भंवरलाल, तिलोक मेघवाल, पंच विक्रम तथा महिलाओ ने श्रमदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here