भाजपा कार्यालय में नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी की रीति-नीति एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पंहूचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, बुद्धिप्रकाश सोनी, विजयसिंह बोरड़, परमेश्वरलाल करवा, भंवरलाल गिलाण, रामपाल स्वामी, रतनलाल ढ़ाका, गंगाधर लाखन, डा. भगवान सहाय शर्मा, सुमित शर्मा, रामवतार पारीक ने अपने विचार व्यक्त किये।
खुशीराम चान्दरा, नागेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में अंजनीकुमार रांकावत, अमरचन्द भाटी, बसन्त बोरड़, बजरंगसिंह, श्रवण ढ़िढ़ारिया, लक्ष्मणराम ढ़ाका, श्रीकान्त ओझा, कालू तेजस्वी, भवानीशंकर, अनूप झिकनाड़िया, विश्वदीपक काछवाल, मुरारी खण्डेलवाल, सूर्यप्रकाश स्वामी, एड. मनीष दाधीच, रेवन्त पंवार, दीपक सुंगत, कुम्भाराम डूकिया, गोपाल पारीक, प्रियांश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नवरतन पुरोहित ने किया।