पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढ़ाका को दी श्रद्धांजली

Former district chief Ramdev Dhaka

पूर्व जिला प्रमुख स्व. रामदेव ढ़ाका की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजली सभा में उपस्थितजनों ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये। साहित्यकार एवं पूर्व प्राचार्य भंवरसिंह सामौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार पारीक, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, यंग्स क्लब के गिरधर शर्मा, मांगीलाल पुरोहित, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पूर्व सांख्यिकी अधिकारी विद्याद्यर पारीक, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, एड. हेमन्त शर्मा, मांगीलाल भाटी, तनसुख रामपुरिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पीएमओ डा. एन.के. प्रधान, संगीत साधना संस्थान के मुकेश रावतानी, माहेश्वरी सभा के कमलनयन तोषनीवाल, खाण्डल समाज के सुमनेश शर्मा, जैन तेरापंथ सभा के अजय चौरड़िया, डा. दिलीप सोनी, कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़, पार्षद श्यामलाल गोयल, ओमप्रकाश तूनवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, घीसूलाल बागड़ा, पूनमचन्द सारस्वत, धनराज जाट, त्रिलोक सालासर, महावीर मीरणका, बसन्त बोरड़, डा. नरेन्द्र राठौड़, गुरूप्रसाद लाटा सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भाजपा महासचिव नवरतन पुरोहित, जगदीश सोनी, सुरेश सैन, अंजनीकुमार रांकावत, महेश जोशी, तनसुख लोढ़ा, दिलीप चौधरी, दूलीचन्द प्रजापत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। स्व. ढ़ाका के परिवार की ओर से उनके दामाद डा. किशोर कुमार एवं मरूदेश संस्थान की ओर से किशोर सैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here