कस्बे के जितेन्द्र भार्गव ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर गांधी आश्रम के पास, छापर रोड़ पर गैर कानूनी रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कासम अली पुत्र हाजी मोहम्मद सदीक व्यापारी द्वारा अपने पट्टे से अधिक 564.43 वर्ग मीटर भूमि पर पांच मंजिला निर्माण करने की शिकायत की है। ज्ञापन में बताया गया है कि आवासीय एवं कृषि भूमि की प्रकृति की भूमि पर व्यवसायिक निर्माण किया गया है। जिसके बारे में जेईएन एवं सफाई निरीक्षक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में भी उल्लेख है। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।