गत दिवस शोभासर में एक विवाहिता द्वारा कुण्ड में कूद कर आत्महत्या करने के मामले में रविवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। सालासर पुलिस के अनुसार मीरां पत्नी बनवारीलाल प्रजापत निवासी सरदारशहर ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री चंचल की शादी दो वर्ष पूर्व शोभासर निवासी संदीप के साथ हुई थी। मीरां ने रिपोर्ट में चंचल को दहेज के लिए तंग परेशान करने एवं कुण्ड में गिराकर जान से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।