
भाजपा कार्यालय में मण्डल एवं युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ति मनाई गई। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विष्णुदत त्रिवेदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मण्डावरिया, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, दिलीप धवल, नवरतन पुरोहित, गंगाधर लाखन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, विजय चौहान, आदित्य माटोलिया, लालचन्द सोनी, दीपक सुंगत, रामवतार पारीक, शंकर जिलोया ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रहलाद जाखड़, गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, कालू तेजस्वी, सुभाष खुडिया का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया तथा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया का पुष्पहार भेंट कर व चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी नागेश कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर अंजनीकुमार रांकावत, भंवरलाल गिलाण, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, विजयसिंह बोरड़, कन्हैयालाल सिंगोदिया, सत्यनारायण चाण्डक, मदनलाल इन्दौरिया, सुभाष ढ़ाका, श्रवण ढिढ़़ारिया, रतनलाल ढ़ाका, लक्ष्मणराम, रूपाराम गुलेरिया, अशोक प्रजापत, महेश पारीक, महेश जोशी, मनीष दाधीच, पवन चितलांगिया, मदनलाल भारी, दिलीप चौधरी, अनूप झिकनाडिय़ा, विवेक काछवाल, वेंकटेश काछवाल, गोपाल सोनी, जगदीश सोनी, बजरंगसिंह गेड़ाप, सुनील सियोता, श्रवण तोषनीवाल, श्रीकान्त ओझा, बसन्त बोरड़ उपस्थित थे। पार्षद विनोद सोनी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया तथा संचालन खुशीराम चान्दरा ने किया