निकटवर्ती कस्बे छापर में एक विवाहिता की कुंड में गिरने मौत हो गई। पुलिस सूत्रो के अनुसार पुसराज पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी छापर ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहन लिछमा (22) जो की छह माह से मानसीक बिमार थी जिसने 10 अप्रैल की रात्री को जेठाराम पंसारी के घर मे बने कुड में गिर गई जिसकी मौत होगई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।