
जेल में कैदी पर हमले के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सिराज खां पुत्र भंवरू खां कायमखानी निवासी हनुमान धोरा सुजानगढ़ पुलिस महानिरीक्षक जेल प्रभारी जयपुर को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में सिराज खां ने बताया है कि सदीक खां पुत्र लाल खां कायमखानी निवासी हनुमान धोरा सुजानगढ़ पुलिस थाना सुजानगढ़ में दर्ज मामले में रतनगढ़ सब जेल में हवालात में है। जिसको 14 अप्रेल की सुबह करीब 10.45 बजे चालानी गार्ड महेन्द्र व मोहन के साथ चूरू के लिए रवाना किया गया।
जो करीब 12.30 बजे चूरू पंहूचा। जहां पर छोटूराम, देवराज व शिवदान ने दौराने तलाशी के बेरहमी से लात घुसों से सदीक के साथ मारपीट की तथा अपशब्दों के साथ गाली गलौच करते हुूए कपड़े उतरवाकर धूप में एक घंटे तक नंगा खड़ा रखा। इस दौरान जेल कर्मचारियों व बंदी लिखमाराम द्वारा बीच बचाव कर छुड़ाया।
पत्र में सिराज खां ने बताया कि छोटूराम, देवराज व शिवदान द्वारा अपने बचाव में पुलिस थाना चूरू में तमाचा जडऩे का झुठा मामला दर्ज करवाया गया है। पत्र में तीनों आरोपियों से सदीक की जान को खतरा बताते हुए सदीक को सुरक्षा प्रदान करने तथा दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।