एक महिला ने अपने मौहल्ले की एक नाबालिग लड़की की शादी रोकने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व थानाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर गुहार लगाई है। कमला पत्नी डूंगरमल रैगर निवासी वार्ड नं. 40 सुजानगढ़ ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि मनीषा पुत्री गुलाबचन्द रैगर निवासी वार्ड नं. 40 सुजानगढ़ के विद्यालय रिकार्ड में जन्म तिथि 13 सितम्बर 1999 है, कि शादी 23 अप्रेल को की जा रही है। कमला ने नाबालिग का बाल विवाह रूकवाने की प्रशासन से मांग की है।