ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर रविवार को

Cardiac medical camp

यंग्स क्लब द्वारा कल रविवार स्व. अमित व स्व. करिश्मा पाण्ड्या की पुण्य स्मृति में आनन्दीलाल शैलेन्द्र कुमार पाण्ड्या के सौजन्य से नि:शुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें डा. दीपक माहेश्वरी रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here