यंग्स क्लब द्वारा स्व. अमित व स्व. करिश्मा पाण्ड्या की पुण्य स्मृति में आनन्दीलाल शैलेन्द्र कुमार पाण्ड्या के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर में डा. दीपक माहेश्वरी ने 128 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि भामाशाह खेमचन्द डूंगरवाल ने शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर में रोगियों की नि:शुल्क ई.सी.जी. करवाई। शिविर को सफल बनाने में दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, विमल भूतोडिय़ा, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, ललित सोनी, सन्तोष बेडिय़ा, रामचन्द्र टेलर, नेमाराम प्रजापत, साजिद अली ने अपना योगदान दिया।