कस्बे के होली धोरा स्थित जाजोदिया बगीची स्थित बालाजी मन्दिर में चैत्र शुक्ल पुर्णिमा के अवसर पर 108 हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के सैंकड़ों महिला एवं पुरूषों ने शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया। शुक्रवार सुबह शुरू हुए हनुमान चालिसा पाठ शाम तक अनवरत चल रहे थे।
इस दौरान दोपहर में बगीची में भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैंकड़ों हनुमान भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्दिर को बहुत आर्कषक सजाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रदीप तोदी, पवन दादलिका, रामगोपाल बगड़िया, मुरारी फतेहपुरिया, रामरतन बोचीवाल, शिवकुमार, सोनू बगड़िया, अजय मोदी, राकेश, प्रवीण, सौरभ बगड़िया, निखिल बगड़िया, राजूसिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।