फरार गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के दो विश्वसनीय गुर्गे विजय मांडिया, इमरान खान के दो पनाहगारो को सुजानगढ़ पुलिस ने सोमवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि अपराधियो को पनाह देने के आरोप में सीकर जिला निवासी अर्जुन सिंह व जयपुर निवासी ईरफान खान को पुलिस जयपुर से सुजानगढ़ लेकर आई। दोनो ने पुलिस पुछताछ में बताया कि सुजानगढ़ के पवन सिंह से हमारी दोस्ती जयपुर में हुई। उसके बाद हम लगातार पवन के सपंर्क में रहने लगे।
पवन सिंह ने ईरफान खान, अर्जुन सिंह को बताया कि मेरे पर हत्या के प्रयास का मामला सुजानगढ़ थाने में दर्ज है, और पुलिस मेंरे पीछे लगी हुई है। पवन ने दोनो से फरारी काटने के लिये मदद मांगी तो अर्जुन सिंह, ईरफान खान ने एक प्रापॅर्टी डीलर से जयपुर के हसनपुरा सब्जी मंडी के एकता अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट ले लिया। जहां पर पवन सिंह, नरेश मुण्ड रहने लगे। फौजदार ने बताया कि इसके 5 – 6 दिनों बाद ही सुजानगढ़ निवासी विजय मांडिया, ईमरान खान भी दोनो आकर वहां पर रहने लगे।
पवन सिंह ने ईरफान खान, अर्जुन सिंह को राजस्थान के हार्डकोर अपराधियों से मिलाकर छोटे-मोटे काम लगाने का कहा था। दोनो पनाहगारों ने पुलिस को बताया कि विजय मांडिया, ईमरान खान के पास बहुत लोग फ्लैट पर आते थे और मिलकर जाते थे और इनके पास कभी भी पैसो की कमी नही रहती थी, सभी फ्लैट में अय्याशी करते और शराब पीते थे। पुलिस ने बताया कि यह चारों कोई काम नही करते थे और कभी-कभी तीन-चार दिन फ्लैट से गायब भी रहते थे। एएसपी फौजदार ने बताया कि इनका पवन सिंह से 9 महीने पूर्व सम्पर्क हुआ था। अर्जुन सिंह पेशे से ट्रक ड्राईवर है। ईरफान खान जयपुर में कैट्रर्स का काम करता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह पर झोटवाड़ा जयपुर पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज है। ईरफान खान पर चौंमू पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में फौजदार ने कहा कि अपराधियों को पनाह देने, सरक्षंण और किसी प्रकार की सहायता करने वाले अब जेल में होगें।