नया बाजार क्षेत्र के लोगों ने शराब ठेका खुलने की सम्भावनाओं को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब ठेका नहीं खुलने देने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि प्रस्तावित स्थान के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 11, सत्यनारायण भगवान, शनि भगवान का मन्दिर, राजकीय बगड़िया चिकित्सालय स्थित है तथा नया बाजार चौक में गणगौर व श्रावणी तीज के मेले प्रतिवर्ष लगते हैं तथा चौक के मध्य एक धार्मिक स्थल है, जहां पर पूजा अर्चना की जाती है।
ज्ञापन में बताया गया है कि उपखण्ड अधिकारी रतनगढ़ द्वारा 21 मार्च 1987 को अपने आदेश क्रमांक 871 द्वारा नया बाजार क्षेत्र में शराब ठेका सदैव के लिए प्रतिबंधित किया गया था। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में महेश अग्रवाल, नवनीत शर्मा, अनिल घासोलिया, प्रमोद मोर, दिनेश पंसारी, गौरीशंकर फतेहपुरिया, भंवरलाल गिलाण, श्यामसुन्दर, रोहित मोर, खुशीराम चान्दरा सहित अनेक मौहल्लेवासियों के हस्ताक्षर है।