
अपनी सज्जनता के लिए प्रसिद्ध सुजानगढ़ शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भुमिका निभाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार का अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। आरटीआई एक्टीविस्ट बसंत कुमार बोरड़ के नेतृत्व में फ ौजदार को सौंपे गये अभिनंदन पत्र में बताया गया है कि मात्र चार माह के छोटे समय में उनके द्वारा जुलूस-ए-मुहम्मदी व हिंदू नव वर्ष की रैलियों में दोनों धर्मों के लोगों के बीच कड़ी बनकर साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया गया है और उसके परिणाम स्वरूप पूरे कस्बे में ऐतिहासिक सद्भाव सब धर्मों के लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर बोरड़ ने कहा कि एएसपी योगेंद्र फ ौजदार का ये कार्य आगामी वर्षो में भी प्रेरित करता रहेगा। अभिनंदन पत्र सौंपते समय तेरापंथ सभा के अजय कुमार चौरड़िया, सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी, गौड़ समाज के अध्यक्ष भंवर गिलाण, निर्मल भूतोड़िया, संदीप डोसी, बम्बू के सरपंच भंवरसिंह ज्याणी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।