ट्रक – स्कार्पियो की टक्कर में तीन घायल

sujangrah Accident

गनोड़ा तिराहे के पास बुधवार सुबह एक ट्रक व स्कार्पियो कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में स्कार्पियो सवार कमल किशोर पुत्र प्रभुराम जाट, ओमप्रकाश पुत्र शेराराम जाट, जीवराज , मनोज घायल हो गये। घायलो को निजी गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जंहा पर चिकित्सको ने घायलो का ईलाज किया। एक गभींर घायल कमल किशोर को चिकित्सकों ने हाई सेंटर रैफर किया है।

घायल मनोज मेघवाल पुत्र लक्ष्मणराम मेघवाल निवासी वार्ड न.17 ने पुलिस को बताया कि में मेरे दोस्त अशोक की शादी में लाडनूं तहसील के लेड़ी गांव से राजलदेसर बारात में गया था। सुबह वापस आते समय गनोडा तिराहे के पास हमारी स्कार्पियो गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था जिसने बिना कोई सिगनल दिये अचानक गनोड़ा गांव की तरफ ट्रक को मोड़ लिया। जिससे हमारी स्कार्पियो कार की ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की सुचना पर एएसआई अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here