
छापर रेलवे स्टेशन के पास मेगा हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर दरगाह शरीफ से बोलेरो में सवार होकर वापस जम्मू कश्मीर जा रहे कश्मीरी परिवार की बोलेरो गाड़ी और ट्रक की छापर रेलवे स्टेशन के पास मेगा हाईवे पर टक्कर हो गई।
जिससे बोलेरो में सवार जम्मू कश्मीर निवासी जावेदा अस्मत पुत्री अब्दूल मजीद, बेबी आशा पत्नी अब्दूल मजीद, फारूक पुत्र बशीर अहमद तथा राशिद घायल हो गये। घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ व मैनपालसिंह ने उपचार कर उन्हे जयपुर रैफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में छापर व सुजानगढ़ पुलिस भी पंहूच गई।