बडाबर में शराब ठेेके के सेल्समैन की हत्या करने के बाद बदमाशों द्वारा हेमासर में शराब ठेके से शराब व नगदी लूटने की वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्री को अज्ञात बदमाशों ने बडाबर गांव में शराब ठेके के सेल्समैन माधोसिंह निवासी राजपुरा की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसके बाद मलसीसर में शराब ठेके पर पिस्तौल की नोक पर पर पांच-सात हजार रूपये नगद व करीब एक लाख रूपये की शराब लेकर मौके से फरार हो गये। दोनो वारदातों की सूचना मिलने पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने मौके पर पंहूचकर दोनो घटनास्थलों का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडाबर में शराब ठेका सैल्समैन माधो सिंह रविवार रात्री को खाना खा कर सो गया और देर रात्री को बोलेरो केम्पर में सवार आये अज्ञात बदमाशो ने सैल्समैन से शराब मांगी व ठेके को खोलने का कहा। जिस पर माधो सिंह ने आठ बजे बाद शराब देने से व दुकान खोलने से मना करने पर दिया। जिस पर बदमाशों ने दुकान के अन्दर खड़े सैल्समैन माधोसिंह निवासी राजपुरा की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक के गोली पीठ के नीचे लगी है। सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। इस घटना के बाद बदमाशों ने ग्राम हेमासर में एक शराब ठेके पर पर बीयर मांग कर शराब सैल्समैन मेजरसिंह से पिस्तोल की नोक पर नगद 7-8 हजार एवं एक लाख रूपयों के शराब के कार्टून भी लूट कर ले गए। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि बदमाशों को पकडने के लिये चार टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई है। पुलिस मामले का जल्द ही पटाक्षेप करेगी। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने सालासर थाने में डेरा डाल रखा है। एएसपी ने दावा किया कि आरोपियो की शिनाख्त हो गई हैं, पुलिस आरोपियो तक पंहुचने का प्रयास कर रही है। घटना पर उपप्रधान दीवान सिंह भानीसरिया, राजलदेसर थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा, सुजानगढ़ सब इंस्पेक्टर रामविलास विश्नोर्ई, एसआई निसार खां भी मौके पुलिस के जवान मौजुद थे। सुजानगढ़ पुलिस थाने में हेमासर शराब ठेके के सेल्स मैन मेजरसिंह पुत्र हनुमानसिंह राजपूत निवासी न्यामा ने रिपोर्ट दी कि वह हेमासर शराब ठेके पर नौकरी करता है। रविवार रात को वह खाना खाकर सो गया। रात को एक बजे बाथरूम के लिए उठकर दुकान के बाहर आया तो देखा कि एक बिना नम्बरी सफेद बोलेरो कैम्पर गाड़ी ठेके के पास आकर रूकी है।
बाथरूम कर वापस दुकान में प्रवेश किया तो एक व्यक्ति कैम्पर से उतर कर दुकान में आया, उसने नीले रंग का ट्रैक सुट पहन रखा था। उस दुबले पतले और हल्की दाढ़ी वाले व्यक्ति ने मेरे से एक बीयर की बोतल मांगी। मैने मना किया तो कैम्पर में से दूसरा व्यक्ति पिस्तौल लिये आया, जिसका नाम गजेन्द्र राजपूत निवासी सिंगडोला ने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी और कहा कि तेरे पास जो भी कैश है, हमें दे दे। इतने में ट्रेक सूट पहने व्यक्ति ने भी पिस्तौल तान दी तो मैने डर के मारे गल्ले में रखे सात हजार रूपये उनको बताये तो गजेन्द्रसिंह ने गल्ले में से सात हजार रूपये निकाल लिये और मेरे फोन में से सीम निकाल ली। उसके बाद दुकान में रखी 40 पेटी बीयर, 10 पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वा व बोतल, 4 पेटी देशी शराब की दुकान में से निकाल कर कैम्पर में डाल कर मुझे दुकान में बंद कर ले गये। सुबह दुकान मालिक तेजसिंह के आने पर ठेकेदार भंवरसिंह को फोन पर पूरी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बडाबर शराब ठेके के सेल्स मैन की हत्या एवं हेमासर में शराब ठेके पर लूट के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी।