बजट में ज्वैलरी व्यापार पर एक्साइज लगाने के विरोध में आज शुक्रवार से कस्बे के सर्राफा व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन बंद रखकर विरोध जतायेंगे। गुरूवार को हुई सर्राफा एसोशियसन की बैठक में प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्राफा एसोशियसन को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मण्डल, सावित्री शक्ति परिवार का भी पूर्ण समर्थन मिला।
एसोशियसन के अध्यक्ष मुरली मनोहर कठातला ने बताया कि समाज से मिले समर्थन एवं एकता के प्रति आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष सहदेव कड़ेल ने आगे की रूपरेखा के बारे में बताया। बैठक में मदनलाल कड़ेल, अशोक कुमार सोनालिया, पवन मौसूण, अनिल धुपड़, किशोर भामा, कमल मायछ आदि मौजूद थे।