सडक़ तोडऩे,घरों में पानी घुसने पर मौहल्लेवासियो का भडक़ा गुस्सा

sujangarh road

स्थानीय वार्ड नम्बर 2 में मंगलवार को एक निजी टेलीकॉम कम्पनी द्वारा सडक़ तोडक़र डाली जा रही फॉर जी लाईन से पानी की पाईप लाईन लिकेज होने से पानी घरों में घुस गया। जिससे मौहल्लेवासियों का गुस्सा भडक़ा, जिसको लेकर मौहल्लेवासियो ने एक नम्बर फाटक – डूंगर रोड़ पर दो घंटे तक जाम कर कारवाई करने की मांग की। मौहल्लेवासियों ने मौके पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी व आयुक्त देवीलाल को बुलाकर समस्या से अवगत कराया। वार्ड के निवासी सत्यनारायण साखंला ने बताया कि एक निजी टेलीकॉम कम्पनी ने सडक़ तोडकर फोन की केबल लाईन डाली।

जिससे पाईप लाईन लिकेज हो गया। पाईप लाईन लिकेज होने से सडक़ के नीचे व घरो में पानी एकत्रित हो गया। पानी एकत्रित होने से जगह-जगह से सडक़ टूट गयी। जिस पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने मौहल्लेवासियो से समझाईश की। सभापति ने बताया कि उक्त टेलीकॉम कम्पनी से सडक़ तोडऩे का हर्जाना वसुल किया जायेगा व पाईप लाईन दुरस्त करवाने का भरोसा दिलाते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर लिकेज निकालने के आदेश दिये। इस दौरान पार्षद लालंचद शर्मा, पार्षद महावीर मंडा, पूर्व पार्षद मनोज शर्मा, कानाराम सहित बडी सख्ंया में वार्डवासी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here