माहेश्वरी सेवा सदन में ब्रह्मकुमारीज एवं माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वाह जिन्दगी वाह कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता राजयोगी प्रो. बी.के. स्वामीनाथन एकाग्रता ग्रहण करने की तकनीक बताते हुए कहा कि जब मन और बुद्धि मिलते हैं तो एकाग्रता होती है। उन्होने कहा कि अंगे्रजों ने भारत को गुलाम करने के लिए आज की शिक्षा प्रणाली को बनाया।
ब्र.कु. सुप्रभा, गणेश सोमानी, रामाकिशन जांगीड़, सुभाष बेदी, बजरंग डूंगरवाल, दिनेश पीपलवा, नुपुर जैन, नारायण आदि ने प्रो. स्वामीनाथन के प्रश्नों के उत्तर दिये। इससे पूर्व राजकीय कन्दोई बालिका विद्यालय, आईएमए इन्टीट्यूशन, आदर्श विद्या मन्दिर में बच्चों को यादाश्त एवं एकाग्रता के बारे में प्रो. स्वामीनाथन ने जानकारी दी। संचालन एड. सविता राठी ने किया।