रेलवे लाइन पार डूंगर बालाजी रोड़ पर रिलायंस कम्पनी द्वारा केबल डालने के लिए बिना अनुमति सीमेन्टेड सड़क खोद कर छोड़ देने से राहगीर, वाहन चालक तथा मौहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौहल्लेवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर सड़क की मरम्मत करवाकर आवागमन के लिए रास्ता खुलवाने तथा रिलायंस के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पूर्व पार्षद मनोज पारीक, राजकुमार बेड़ा, सत्यनारायण सांखला, वीरेन्द्र शर्मा सहित अनेक मौहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया है कि रिलायंस जियो द्वारा डूंगर बालाजी रोड़ पर नगरपरिषद की अनुमति के बिना केबल डालने के लिए सड़के बीचोंबीच बड़े-बड़े गड्ढ़े खोदे गये।
तेजाजी महाराज मन्दिर के पास केबल डालने से जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाईन टूटने के कारण पानी के बहाव से मिट्टी खिसकने से सड़क नीचे से खोखली हो गई। जिससे गत दिनों एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क पर खोदे गये खड्डों में धंस गई थी। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया था। करीब 15 दिनों से काम बंद है तथा नगरपरिषद के आयुक्त द्वारा जेसीबी से सड़क उखाड़ दी गई। और आवागमन बंद करवा दिया तथा पांच -सात दिन में सड़क की मरम्मत करवाकर सही करवाने और रिलायंस जियो के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इतने दिन बाद भी ना तो सड़क की मरम्मत हुई है और ना ही रिलायंस जियो के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है और ना ही बंद रास्ता खुलवाया गया है। जिससे वार्ड नं. दो, तीन, चार व पांच के निवासियों सहित, डूंगरबालाजी, गनोड़ा होते हुए लालगढ़, साण्डवा जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है :- सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग की है। नगरपरिषद ने रिलायंस को डिमाण्ड नोटिस जारी कर दिया है।
देवीसिंह आयुक्त नगरपरिषद सुजानगढ़