स्थानीय पुलिस ने अवैद्य हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआई रामनिवास ने ड्रीमलाईट सिनेमा हॉल के पास से विकास पुत्र तिलोकचन्द माली उम्र 24 वर्ष निवासी नया बास सुजानगढ़ को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।
आरोपी के खिलाफ 7 जुन 2012 को मारपीट, 11.10. 13 को मारपीट, 2009 में मारपीट तथा 04 जुन 06 को घर में घुस कर मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। जिनमें न्यायालय में चालान पेश हो चूके हैं तथा आरोपी को 2009 में दर्ज मारपीट के मामले में न्यायालय से सजा भी हो चूकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास को गुरूवार सुबह न्यायालय में पेश किया जायेगा। हथियार के बारे में आरोपी से पुछताछ की जा रही है।