पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के सानिध्य में जनसुनवाई हुई। प्र्रचार-प्रसार के अभाव में जनसुनवाई फ्लॉप हो गई। प्रत्येक माह होने वाली जनसुनवाई का प्रशासन द्वारा पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने से समस्याओं से जुझ रहा आम आदमी जनसुनवाई तक नहीं पंहूच पा रहा है।
यही कारण है कि सवा लाख से अधिक की आबादी वाले शहर से मात्र चार फरियादी ही जनसुनवाई में पंहूचे। जनसुनवाई में विकास अधिकारी सुखदेवाराम प्रजापत, बिरदीचन्द वर्मा, एबीइइओ धर्मसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।