होली पर एक जने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं कीटनाशक से दूसरे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ थाने में रतनलाल पुत्र गणपतलाल जोशी ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मुकेश कुमार शराब पीने का आदि था, जिसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
साण्डवा पुलिस के अनुसार सुखाराम पुत्र भगवानाराम लुहार निवासी बाढ़सर ने रिपोर्ट दी कि 23 मार्च को उसके चाचा सुण्डाराम का लड़का सुनील उम्र 17 वर्ष खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। छिड़काव के दौरान कीटनाशक दवाई उसके माथे में चढ़ गई। उसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने 24 मार्च को दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये।