श्याम महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

Shyam Festival

श्री श्यााम सखा मंडल के द्वारा गत रात्री को नया बास स्थित श्याम महोत्सव पर आयोजित विशाल भजन संध्या में श्याम भक्त श्याम बाबा के भजनो में लीन होकर झुम उठे। रविवार को नया बास क्लब में महा प्रसादी में हजारों भक्तों ने हाजरी लगा कर भण्डारा प्रसाद ग्रहण कर श्याम बाबा के दर्शन किये । श्री श्याम सखा मंडल के भागीरथ करवा ने बताया कि विशाल भजन संध्या में दिल्ली के मस्ताना एण्ड पार्टी के सरदार बच्चन सिंह मस्ताना ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज कर बाबा श्याम बाबा के एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को श्याम मय वातावरण में सरोबार कर दिया। सुदामा पर आधारित भजन अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो की दर पर सुदामा गरीब आ गया…, गर जोर मेरा चालै हीरा मोत्यां सूं नजर उत्तार द्यू…, बाबा श्याम खाटू बुला ले …, भरदे रे श्याम झोली भर दे … सहित सालासर बालाजी के भजनों की शानदार प्रस्तुति से श्याम बाबा को रिझाया। महिला गायक कलाकार नीति मस्ताना ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं से वाह – वाही लूटी। इस दौरान श्याम सखा मंडल के सदस्यो द्वारा गौ सेवक मूलचंद राजपुरोहित का शॉल, साफा पहना कर सम्मान किया गया।

रविवार को श्याम बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई। शनिवार रात्री को महाआरती में हजारों महिला, पुरूषों ने शामिल होकर महाआरती लेकर मनोकामना की अरदास की। दो दिवसीय श्याम महोत्सव में नया बास क्लब में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र कछवाल, महेश सोनी, राकेश रिण्ंावा, रामअवतार मंत्री, विवेक काछवाल, निखिल सुन्दरीया, मोहित शर्मा, किशनलाल सोनी, श्याम लाल प्रजापत, दयाशंकर बजाज, अनिल धनकड, आशिष पांडिया, मनीष शर्मा, संजय सोनी, प्रकाश सोनी, भागीरथ करवा, नितेश जोशी, सम्पत पथानियां, लक्ष्मीनारायण बागड़ा, दीपक बागड़ा सहित अनेक श्याम बाबा के भक्त जुटे हुए थे । इसी प्रकार भोजलाई बास स्थित श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव में विशाल भजन संध्या में डीडवाना के राजेन्द्र पंसारी, माण्डेता आश्रम के कानपुरी जी महाराज ने श्याम बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित हजारो बाबा के भक्तो ने देर रात भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों का केसरीचंद जोशी, संजय जोशी, पवन जोशी, जयप्रकाश बाबुलाल जोशी सहित अनेक श्याम भक्त जुटे हुए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here