श्री शिवपुराण कथा का 9 दिवशीय कार्यक्रम

Shivaratri festival1

शिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत शिव मंदिर श्री नाथजी का आश्रम में महंत महाराज श्री होशियार नाथजी महाराज के परम सानिध्य में कलश यात्रा के साथ श्री शिवपुराण कथा का 9 दिवशीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। व्यास पीठ पर विराजमान हंसजी महाराज ने शिव पुराण का मात्मय बताते हुए कहा की कथा गंगा भगवान शिव हमारे द्वार तक आती है। कथा में देवराज ब्राह्मण का व्रतांत बताया ।

Shivaratri festival

इससे पूर्व ही प्रात काल से आश्रम स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना आरती हुई। जलाभिषेक हेतु शिव भक्तो का ताँता लगा रहा। रात्रि में विशाल भजन संध्या किशन लाल एंव रामकुमार एण्ड पार्टी द्वारा गुरु वाणी, शिव भजन गोगाजी केशरिया कंवरजी भजनों के साथ बज मोरधज की लावणी सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियाँ फाल्गुन राग में धमाल के रूप में नृत्य के साथ मन मोहन दी गई।समस्त कार्यकम में सुबह से ही देर रात तकआस पास के क्षत्रो से पंहुचे पुरुष महिला श्रद्धालूओं समस्त ग्रामवासीयो ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here